ज़रूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी हमारी संस्था : यतेंद्र राव

यतेंद्र राव

रोहतक के निजी गार्डन में आयोजित बैठक में जयहिंद जनसेवा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा नेता यतेंद्र राव ने बताया कि उनकी संस्था राशि एडूसेट के साथ मिलकर मेधावी व ज़रूरतमंद छात्रों को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों तरह की शिक्षा व कोचिंग नि शुल्क उपलब्ध कराएगी जिससे होनहार छात्र हर क्षेत्र में आगे आ सकें। इसके लिए राशि एजूसैट के माध्यम से नि शुल्क यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया जिस पर जाने माने शिक्षकों द्वारा बच्चों की विभिन्न विषयों पर कक्षाएं भी जाएंगी। यतेंद्र राव ने बताया कि इससे पहले भी समय समय पर ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए हमारा एनजीओ विभिन्न स्थानों पर नि शुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, कोचिंग व परामर्श शिविर व पर्यावरण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। कुछ ही वर्षों में अटेली ज़िला महेंद्रगढ़ से शुरू हुई सामाजिक संस्था आज पूरे हरियाणा में समाज सेवा के कार्य कर रही है।कोरोना काल में सेवा के लिए भी संस्था को हरियाणा के मुख्यमंत्री व प्रशासन से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुका है।
राशि एडूसेट के डायरेक्टर मनजीत यादव ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस माध्यम से बच्चों की मदद हो सके उस माध्यम को सुचारू रूप से आप सब के मध्य रखने के प्रयास निरन्तर किए जाते हैं और हमेशा कोशिश रही है कि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद बच्चे हमारी सेवाओं का लाभ उठा सके । इस मौके पर कपिल सहगल , नवनीत जी , विश्वादीपक त्रिखा भी मौजूद रहे।


यतेंद्र राव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जयहिंद जनसेवा फाउंडेशन एंव राशि ऐड्यूसेट की ओर से संयुक्त रूप से जरुरतमंद विद्यार्थियों (स्कूल स्तर) को पुस्तक एंव स्टेशनरी वितरण का कार्य भी किया है I इसी कड़ी में सभी के समक्ष आज एजुकेशनल यूट्यूब चैनल का प्रारम्भ करने जा रहे हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए जो कि बोर्ड परीक्षा एंव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य निःशुल्क किया जाएगा एवं आगे भी शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, नारी उत्थान व ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर भी सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे। मानवता की सेवा ही संस्था का प्रमुख लक्ष्य है व इसके लिए सभी सदस्य सदैव तत्पर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *