7 दिन में शुगर पर चाहिए कंट्रोल तो मिले डॉ जैन से…

रोहतक। शुगर की समस्या अब हर वर्ग में दिखने लगी है। इसको सही समय पर कंट्रोल कर लिया जाए तो हालात बद से बदतर होने से बच सकते है। ये कहना है हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित छोटूराम हस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ सुवृत जैन का।
डॉ जैन ने बताया कि दवाइयों के साथ खानपान पर भी फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शुगर की समस्या लोगों में बढ़ी है फिर भी लोग इसे खाँसी जुकाम की तरह समझते है। जबकि ये इतना भयानक रूप ले लेती है कि आप सोच भी नहीं सकते। डॉ जैन ने कहा कि शुगर पर 7 दिन में कंट्रोल दिखने लगेगा बस जो परामर्श दिया जाए, उसे जरूर अपनाए।
पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163
