रोहतक का एक ढाबा साइकिल चालकों को दे रहा खाने पर छूट

रोहतक। जिले में साइकिल को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ रही है। जो सुकून देने वाली बात है। ये कहना है दिल्ली रोड स्थित स्टार हाइवे ढाबा के संचालक अमित दहिया का। उन्होंने कहा कि वो खुद साइकिल के शौकीन है। ऐसा इसलिए क्योंकि साइकिल चलाने से सेहत तो सही रहती ही है। साथ ही मानसिक तौर पर भी काफी फायदा पहुँचता है।
अमित ने बताया कि साइकिल के लिए लोगों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए वो समय समय पर नए नए ऑफर लांच करते रहते है। स्टार हाइवे पर अभी भी साइकिल चालकों को छूट दी जा रही है। साथ ही वो साइकिल चालकों के लिए रिफ्रेशमेंट का आयोजन भी करते रहते है। उन्होंने रोहतक वासियों से साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील भी की।