नूंह: खेत में चला रहे थे सेक्सटॉर्शन, पुलिस ने धड़ पकड़ा

नूंह में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने खेत में सेक्सटॉर्शन चलाने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 मोबाइल फोन और 11 सिम भी बरामद किए गए हैं। ये लोगों को वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाते थे फिर ब्लैकमेल करते, इतना ही नहीं इसके बाद सरकारी अधिकारी बनकर उनसे पैसे वसूलते थे। आरोपी अपने फर्जी फोन पे या गूगल पे अकाउंट में पैसे डलवाकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। इतना ही नहीं, ये लोग सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे।
सीआईए पिन्हाना इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपनी टीम के साथ पुन्हाना के घीड़ा मोड में गश्त लगा रहे थे, जिस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि बिछौर के गांव लफुरी निवासी मस्तान, इबराम, सुबत, जमील, शेरु और खुर्शीद खेत में बैठकर अपने गुट के साथ सेक्सर्टोशन का धंधा चला रहे हैं। इनके पास से पुलिस को अश्लील वीडियो, ऑडियो क्लिप मिली है। फिलहाल आरेपियों के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।