पानीपत एसडीएम कार्यालय में बवाल, सीएम फ्लाइंग ने डाली रेड
पानीपत एसडीएम कार्यालय में बवाल मच चुका है। सुबह से ही सीएम फ्लाइंग की रेड जारी है। टीम ने सुबह 10 बजे आते ही एक बाहरी व्यक्ति को पकड़ा है जिसके बाद रेड का फैसला लिया गया। विवाद है कि पानीपत एसडीएम कार्यालय में एक अक्टूबर को वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरिज शुरू हुई जिसमें अंदेशा जताया जा रहा है कि कई दलालों ने नंबर खरीदकर मुनाफे के साथ मनमर्जी रेट पर बेच दिया है। पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली कि 7777 नंबर 2.50 लाख रुपए में बेचा गया, तो मौके पर रेड डाल दी गई है।
सुबह से ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने पिछले कई महीनों के वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच शुरू कर दी है। टीम का कहना है कि पिछले दिनों जो क्लर्क के हड़ताल चले उस वजह से लंबे समय तक काम ठप्प रहा। ऐसे में हड़ताल के बाद वाले रिकार्ड पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर बलीराम के मुताबिक, अब तक एक बाहरी व्यक्ति को शाखा में पकड़ा जा चुका है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।