रोहतक के युवा Instagram पर दिखा रहे हुनर..

रोहतक। आज का दौर सोशल मीडिया का है, भारत में खासतौर इसकी काफी लोकप्रियता है। बात चाहे फेसबुक की हो या व्हाट्सएप की या फिर इंस्टाग्राम की। रोहतक के युवा भी इन ऐप्स पर काफी सक्रिय है। रोहतक की बात की टीम ने ऐसे ही कुछ युवक-युवतियों से बात की जो इंस्टाग्राम पर अपना हुनर दिखा रहे है। कुछ इसे शौक के लिए तो कुछ के लिए अब ये पैशन बन चुका है। आइये जानते है क्या कहना है उनका इस बारे में –
- food_babe_hr12 पेज चलाने वाली हिमांशी का कहना है कि खाने का शौक है, इसलिए रेस्टोरेंट आदि जगह जाकर फोटो क्लिक कर पोस्ट करना शुरू कर दिया। अगस्त 2020 में शुरू किए गए पेज के साथ काफी लोग जुड़ गए है। आगे भी ये सफर यूं ही चलता रहेगा। वो जैसा खाना होता है, वैसा ही बताती है ताकि जो लोग उनकी वीडियो, पोस्ट देख खाना खाने जाए उनके साथ धोखा ना हो। ये काम वो बिल्कुल फ्री करती है।
- foodit2020 पेज चलाने वाली मान्या अरोड़ा ने बताया कि मई 2020 में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस पेज के बारे में सोचा और शुरू कर दिया। परिवार व दोस्तों का काफी साथ मिला, इससे हिम्मत बढ़ी और काम शुरू कर दिया। मान्या ने कहा कि उनकी कोशिश है अच्छी-अच्छी जगहों को ढूंढा जाए और उन्हें दुनिया के सामने रखा जाए ताकि सोशल मीडिया के जरिए लोग अच्छे खाने के बारे में जाने व नई जगहों पर जाकर खुद को एक नया अहसास दें।
- Foodies On The Go पेज चलाने वाले लोकेश व अक्षय का कहना है कि वैसे तो उन्होंने 2018 में अपने पेज की शुरूआत की थी, हालांकि अलग-अलग परेशानियों को झेलते हुए उन्होंने अपना सफर तय किया। चूंकि उन्हें खाने पीने का काफी शौक है, इसलिए उन्होंने मिलकर एक इंस्टाग्राम पेज शुरू कर दिया। जहां वो अलग-अलग रेस्ट्रो आदि जगह जाकर उनके पकवान ट्राई करते है, उसके बारे में अपनी राय देते है। लॉकडाउन में इस शौक को उन्होंने ब्लोगिंग में बदला और तभी से वो खाने पर रिव्यू पोस्ट कर रहे है।
- maakbaak पेज चलाने वाली महक जैन पेशे से इंजिनियर है और लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने अपने कुकिंग शौक को नया पेल्टफॉर्म दिया। उन्होंने बताया कि वो रोहतक के लोगों को बेस्ट क्वालिटी के केक परोस रही है और साथ ही फ्री क्लास भी देती है ऑनलाइन ताकि लोग घर बैठे कुछ नया सीखें और बेहतर चीजों का सेवन करें। उनकी कोशिश है कि लोग खाने के बारे में अच्छे से जानकारी ले, उन्हें पता हो कि वो खा क्या रहे है।