रोहतक से दिल्ली लोकल ट्रेन चलाने की फिर उठी मांग !

रोहतक। जिले में कोरोना केस कम हुए है। साथ ही नए साल के साथ देश में अब कोरोना वैक्सीन लगाने का दौर भी शुरू होने वाला है। इस बीच एक बार फिर रोहतक से दिल्ली तक के लिए लोकल ट्रेन चलाने की मांग उठी है। इस बात की सभी को जानकारी है कि भारी संख्या में कोरोना से पहले लोग रोजाना रोहतक से दिल्ली जाते थे। ट्रेन बंद होने से लोगों के व्यापार पर भारी असर पड़ा है। साथ ही अन्य वर्ग के लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रोहतक के जनता कॉलोनी निवासी गौरव ने हमारी टीम से बात करते हुए कहा कि आज मीडिया को ये मुद्दा उठाना चाहिए क्योंकि लोगों को दिल्ली तक की लोकल ट्रेन ना चलने से काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर रोहतक से दिल्ली की ट्रेन चलती है तो सभी को बहुत फायदा होगा। अगर कोरोना का ही डर है तो एक व्यवस्था तैयार की जा सकती है, जैसी सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई है।
अप्रोच रोड के रहने वाले प्रवीण ने कहा कि जब रोडवेज बसें चालू है, तो ट्रेन भी चालू की जा सकती है। ये मुद्दा पहले भी उठा है। पता नहीं कब केंद्र सरकार लोगों को राहत देगी। देश में जल्द कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि कब से लोकल ट्रेन चलनी शुरू होती है। हालांकि फिलहाल मार्च तक लोकल ट्रेन चलना मुश्किल लग रहा है। आम लोगों की मांग है कि उन्हें राहत दी जाए और ट्रेन चालू हो ताकि वो अपने काम के चलते रोहतक से दिल्ली का सफर सस्ते तरीके से कर सके।