रोहतक के TIME INSTITUTE का दावा, CAT-CLAT में दिलाएंगे अच्छी रैंक…

रोहतक। अगर आप CAT/CLAT की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे है तो हम आपकी मदद कर सकते है। डी पार्क स्थित TIME INSTITUTE का दावा है कि वो आपको CAT-CLAT में अच्छी रैंक दिला सकते है। बस आपको आज ही उन्हें फोन मिलाना होगा।

TIME INSTITUTE रोहतक के डायरेक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि यूं तो शहर में बहुत कोचिंग सेंटर है लेकिन उनके यहां बच्चों पर विशेष ध्यान देकर परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। पूरे देश में टाइम के 250 से अधिक सेंटर है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट का पुराना रिकॉर्ड उठा कर कोई भी देख सकता है, हमारे यहां से पढ़े बच्चों ने अच्छी अच्छी जगह दाखिला पाया है।

राजेश चौधरी ने कहा कि रोहतक के करन कादियान ने इस बार क्लैट एग्जाम की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 76वीं रैंक हासिल की। इसी तरह रोहतक की ही श्रैया का दाखिला पुणे के सिम्बोसिस लॉ स्कूल में हुआ। उन्होंने कहा कि टाइम इंस्टीट्यूट की कहानी यही नहीं रूकती। हमारे यहां अलग-अलग फैक्लटी है। जो बच्चों को बिना समय देखे मदद करती है। साथ ही यहां बेस्ट स्टडी मटेरियल उपलब्ध है। कोरोना काल को देखते हुए ऑनलाइन होकर बच्चों को हर प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है। अगर आप भी टाइम के 27 साल के अनुभव का इस्तेमाल कर अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य बनाना चाहते है तो आज ही उन्हें संपर्क करें।

पता – Roopalya Complex, 2nd Floor, D-Park

संपर्क – 9215598698, 9254304337

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *