रोहतक के युवाओं को TIME INSTITUTE का अच्छी रैंक दिलाने का दावा

रोहतक। बदलते दौर में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बच्चों पर माँ-बाप का अच्छी रैंक लाने का बहुत प्रेशर देखने को भी मिल रहा है। ऐसे में पढ़ाई के लिए सही इंस्टीट्यूट का चयन बेहद जरूरी है। डी पार्क स्थित TIME INSTITUTE का दावा है कि वो आपको CAT,IPM,CLAT, BANK,SSC आदि में अच्छी रैंक दिला सकते है। बस आपको आज ही उन्हें फोन मिलाना होगा।
TIME INSTITUTE रोहतक के डायरेक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि आप किसी भी इंस्टीट्यूट को जॉइन करने से पहले वहां की फैकल्टी के बारे में जाने, वो कितने अनुभवी है। ये जानना आपका हक है और इसी से आप चयन कर सकते है कि आपको कहा दाखिला लेना है ताकि जिंदगी की रेस में आप पीछे न रह जाये। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट का पुराना रिकॉर्ड उठा कर कोई भी देख सकता है, हमारे यहां से पढ़े बच्चों ने अच्छी अच्छी जगह दाखिला पाया है।TIME इंस्टीट्यूट के 250+ सेंटर्स पूरे भारत वर्ष में विद्यार्थियों का भविष्य बना रहे है।
हाल ही के क्लेट नतीज़ों को जिक्र करते हुए राजेश चौधरी ने कहा कि रोहतक के करन कादियान ने इस बार क्लेट एग्जाम की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 76वीं रैंक हासिल की। इसी तरह रोहतक की ही श्रैया का दाखिला पुणे के सिम्बोसिस लॉ स्कूल में हुआ। बैंक पीओ में अभी इसी साल 6 विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ , 14 विद्यार्थियों ने 95+ परसेंटाइल प्राप्त किया 2019 रिजल्ट में। आप भी अपने बच्चे का उज्जवल भविष्य बनाना चाहते है तो आज ही उन्हें संपर्क करें।
पता – Roopalya Complex, 2nd Floor, D-Park
संपर्क – 9215598698, 9254304337