रोहतक के सुभाष नगर में हो रही L.E.D लाइट चोरी, लोग…

रोहतक। शहर में चोरी के हालात ऐसे हो गए है कि अब सुभाष नगर में लगे बिजली के पोलों से भी एलईडी लाइट चोरी की जा रही है। लगातार हो रही चोरी को देखते हुए नगर वासी सुंदर जेटली, पंकज अरोड़ा, अमित, प्रवीण चुघ व राजेश मलिक ने इस संबंध में निगम के ठेकेदार को भी शिकायत दी है।
नगर वासियों का कहना है कि पिछले 4 महीने में पांच से ज्यादा एलईडी लाइट चोरी हो चुकी है। इतना ही नहीं, नगर में बने पार्क की सोलर बैटरी को भी चोर अपना निशाना बना चुके है। नगर वासियों ने जिला प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है।