रोहतक में पूरी तरह से खुली दुकानें, फिर भी नहीं आएंगे ग्राहक

रोहतक। कोरोना के कारण कामकाज पहले ही ठप थे कि अब रोहतक के दुकानदारों व व्यापारियों को आज से नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। याद रहे कि पितृपक्ष 2 सितंबर यानी की आज से शुरू हो गए हैं और 17 सितंबर तक चलेंगे। बेशक से दौर बदला है लेकिन लोग श्राद्ध के दौरान कम ही खरीददारी करते है। इसका सीधा असर दुकानदारों के व्यापार पर पड़ेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। साथ ही नई वस्तु की खरीददारी भी अशुभ मानी जाती है। ऐसे में जब लोग बाहर आकर दुकानों में शोपिंग ही नहीं करेंगे तो व्यापार ठप पड़ेगा ही पड़ेगा। हालांकि जो लोग इन मान्यताओं को नहीं मानते वो जरूर खरीददारी करेंगे लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बेहद कम है।
एक दुकानदार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले ही दुकानें खुल नहीं रही थी। कभी नियम बदलते, कभी समय, अब जाकर दुकानें अपनी इच्छा अनुसार खुलनी शुरू हुई ही थी कि श्राद्ध आ गए। अब लोग सामान खरीदेंगे ही नहीं तो काम कैसे चलेगा। एक दूसरे दुकानदार ने भी यहीं बात कही। उन्होंने बताया कि इस साल दुकानदारों की सारी सेविंग जो पिछले कई सालों से उन्होंने की थी, वो खत्म होने की कगार पर आ गई है। आज दुकान चलाना मुश्किल हो गया है।
