रोहतक से चंडीगढ़ जाने वालों के लिए जरूरी खबर…

रोहतक। जिला वासियों के लिए जरूरी खबर है। खासतौर पर उनके लिए जो रोडवेज बस से सफर करके चंडीगढ़ जाते है। हरियाणा रोडवेज का सफर अब आपको महंगा पड़ने वाला है। रोहतक से चंडीगढ़ समेत कई जगहों का सफर महंगा हो गया है।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, लॉकडाउन के समय रोहतक से चंडीगढ़ का किराया 240 रुपये था, जो 20 मई के बाद 284 रुपये हो गया। अब किराया 292 रुपये कर दिया गया है। वहीं आगरा और मुरादाबाद की बसों का आवागमन पैरीफेरल से हो रहा है, इस वजह से आगरा का किराया 265 रुपये से 313 रुपये और मुरादाबाद का किराया 244 से बढ़ाकर 283 रुपये कर दिया गया है।
