रोहतक पुलिसकर्मी के साथ भी हो गई ठगी, आम लोग कहा जाए….

रोहतक। जिल में बढ़ती साइबर ठगी के बीच अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें रोहतक का एक पुलिसकर्मी ही ठगी का शिकार हो गया। जब पुलिस वाले ही नहीं बच पा रहे तो आम लोगों का क्या हाल होगा, ये सोचने वाली बात है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर निवासी पुलिसकर्मी ने बताया कि वो रोहतक सिटी थाना में सिपाही के तौर पर तैनात है। दो सितंबर को फेसबुक मैसेंजर पर दोस्त का मैसेज आया कि उसे पैसों की जरूरत है, जल्दी इस नंबर पर फोन-पे कर दे। मैसेज पर दोस्त की फोटो व नाम थे तो पुलिसकर्मी ने 20 हजार रूपए की जरूरत को पूरा कर दिया। फिर मैसेज आया कि अब इस नंबर पर पैसे दे दो तब पुलिसकर्मी ने सिर्फ 5 हजार रूपए दिए। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को फोन मिलाया तो पता लगा कि दोस्त की आईडी तो हैक हो गई है और उसने किसी प्रकार के पैसे की कोई मांग नहीं की। याद रहे कि लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे है, ऐसे में आप सभी से अपील है कि ऐसे मैसेज से बचकर ही रहे।