रोहतक से दिल्ली ट्रेन चला दो, लोग हो रहे परेशान..

रोहतक। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले काफी महीनों से ट्रेन यातायात प्रभावित है। कुछ ट्रेन चलनी शुरू हुई है लेकिन रोहतक से दिल्ली का ट्रेन सफर अभी भी बंद पड़ा है। इससे रोहतक के लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सब कुछ खोल ही दिया है तो ट्रेन शुरू करने में क्या दिक्कत है।

रोहतक की बात ने इस मामले को लेकर कुछ लोगों से बात की जो रोहतक से दिल्ली का सफर ट्रेन के जरिए किया करते थे। अप्रोच रोड निवासी प्रवीन गुप्ता ने बताया कि वो पहले रोजाना रोहतक से दिल्ली का सफर ट्रेन के जरिए करते थे। लेकिन अब नौकरी के चक्कर में स्कूटी खरीदनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अब हफ्ते में दो बार स्कूटी के जरिए रोहतक से दिल्ली का सफर करते है। पहले रोज घर आ जाते थे लेकिन अब हफ्ते में दो बार ही ऐसा होता है बाकी दिन दिल्ली में किराए पर लिए कमरे में रहना पड़ता है।

रेलवे रोड स्थित बाबा वाली गली के निवासी पवन कुमार ने बताया कि वो अब दिल्ली आजादपुर का सफर स्कूटी पर कर रहे है जबकि पहले ट्रेन से सफर होता था। उन्होंने कहा कि फिर से ट्रेन चल जाए तो आर्थिक रूप से पड़ रहा बोझ कम होगा।

चावला चौक निवासी सुनील रोहिला ने बताया कि वो मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते है। ट्रेन बंद होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब वो बाइक पर दिल्ली जाते है जिससे परेशानी हो रही है।

पीर बाबा वाली गली के प्रवीन ने बताया कि वो भी दिल्ली के एक इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते है। ट्रेन ना चलने के कारण उनपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। दिल्ली में एक किराए का कमरा भी लेना पड़ा ताकि रोज-रोज स्कूटी के जरिए सफर ना करना पड़े।

सभी का कहना है कि जब रोडवेज बस पूरी भरकर चल सकती है तो ट्रेन चलाने में क्या समस्या है। रोहतक से दिल्ली अगर सारी ट्रेन नहीं चल सकती तो कुछ चला दी जाए लेकिन लोगों को राहत जरूर दी जाए। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले एक संगठन ने भी रोहतक से दिल्ली ट्रेन चलाने की मांग रखी थी। बताया जाता है कि ट्रेन न चलने के कारण रोजाना कई सो लोग स्कूटी, बाइक, कार आदि के जरिए दिल्ली का सफर कर रहे है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब रेलवे लोगों की मांग सुनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *