रोहतक वासियों के लिए जरूरी खबर..

रोहतक। जिला वासियों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप एटीएम बूथ में पैसे निकालने या बैलेंस चैक करने जाते है तो हमेशा सतर्क रहे। कुछ भी गड़बड़ लगे तो एटीएम बूथ का इस्तेमाल ना करें। इस तरह की अपील कई बार की गई है लेकिन छोटी सी गलती के कारण आप ठगी का शिकार बन सकते है।
17 जुलाई को एक रोडवेज कंडक्टर धर्मेंद्र के साथ 65 हजार रूपए की ठगी हो गई। हुआ यूं कि रोडवेज कंडक्टर गांव भालौट स्थित एसबीआई एटीएम बूथ पर पैसे निकलवाने गया। वहां पहले से एक एटीएम था, जिसे देख उसने उस एटीएम को गार्ड को सौंप दिया। इस पर गार्ड एटीएम कार्ड लेकर साइड वाली दुकान पर चला गया। धर्मेंद्र ने अपने कार्ड से 10 हजार रूपए निकाले ही थे कि दो युवक आए और धर्मेंद्र के कार्ड निकालने के बाद उन्होंने अपना कार्ड डाला और फिर वापस चले गए बिना पैसे निकाले। बस फिर क्या था, 18 व 19 जुलाई को धर्मेंद्र के खाते से कई बार करके 65 हजार रूपए निकल गए। अब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके है। ऐसे में आप एटीएम बूथ का इस्तेमाल करते हुए अधिक सतर्कता बरते ताकि ठगी से बच सके।