रोहतक वालो मास्क जरूरी, समझा रही निगम टीम..

रोहतक। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना मास्क के शहर में घूमते रहते है। इसे देखते हुए रोहतक नगर निगम की टीम ने रविवार के दिन विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। सीएसआईं हर्ष चावला, एएसआई संदीप राठी, एएसआई परमजीत, एएसआई कृष्ण लाल ने शहर के विभिन्न पार्को का दौरा कर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।

सीएसआई हर्ष चावला, एएसआई संदीप राठी, एएसआई कृष्ण लाल आदि मास्क को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए

इस दौरान रोहतक की बात से बात करते हुए सीएसआई हर्ष चावला ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर रहे है ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझे और मास्क का उपयोग जरूर करें। एएसआई संदीप राठी ने बताया कि कोरोना महामारी को कुछ लोग मजाक समझ रहे है जो पूरे रोहतक के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए वो लोगों को लगातार मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे है। वहीं एएसआई कृष्ण लाल ने सभी रोहतक वासियों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *