रोहतक के मॉडल टाउन का मामला अब उठेगा हाईकोर्ट में…

रोहतक। शहर की पॉश कॉलोनियों में शामिल मॉडल टाउन अब रिहायशी से ज्यादा कमर्शियल क्षेत्र में बदलता जा रहा है। जिसके लिए लोगों के साथ साथ अवैध पीजी, होस्टल, एकेडमी आदि जिम्मेदार है। ये कहना है मॉडल टाउन निवासी व एडवोकेट अनुराग सहारण का।

उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन में कमर्शियल बिल्डिंग बनने से यहां बाहरी छात्र आकर रहते है। उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया जाता। इससे जो अपराधिक मानसिकता वाले लोग होते है उनके लिए यहां स्नैचिंग करना मुश्किल नहीं रहता क्योंकि उनमें पकड़े जाने का कोई डर नहीं रहता। एडवोकेट अनुराग के अनुसार, बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जो नियम बने है, उनकी भी अनदेखी हुई है। निगम के कानूनों की धज्जियां उड़ाकर लंबी-लंबी बिल्डिंग खड़ी की जा रही है। जहां हरियाणा में चार मंजिल से ऊपर कोई बना नहीं सकता, वहां रोहतक के मॉडल टाउन में 5-5 मंजिला बिल्डिंग बन गई है और किसी को फर्क ही नहीं पड़ रहा।

अनुराग ने कहा कि आज मॉडल टाउन निवासी डर के माहौल में जी रहे है। पिछले एक महीने में कितनी ही स्नैचिंग की वारदात सामने आई। अवैध निर्माण तो यहां आम वैसे ही हो चुका है। रोहतक की बात से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बातों पर कोई सुध लेता नहीं दिख रहा। एडवोकेट अनुराग ने सवाल किया कि क्या मॉडल टाउन को कमर्शियल कॉलोनी घोषित कर दिया गया। अगर ऐसा नहीं है तो कानून में रहकर क्यों यहाँ काम नहीं हो रहा। यहाँ अवैध कमर्शियल बिल्डिंग की बाढ़ है, जिसे कोई भी देख सकता है। बकायदा उनके पास सभी सबूत है जिनको लेकर वो जल्द पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *