रोहतक वासियों को स्वच्छ पेयजल मिले, मैं इसके लिए प्रतिबद्ध – बतरा

रोहतक। शहर के लोग स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर आज भी आवाज उठा रहे है। पिछले दिनों चंडीगढ़ से आए अधिकारियों ने रोहतक का दौरा कर 15 दिन में समस्या दूर करने की बात कही थी लेकिन बात अभी तक नहीं बनी है। इसी को लेकर बीते दिन रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने चंडीगढ़ में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की।
बतरा ने चंडीगढ़ में आईएएस देवेंद्र सिंह से मिलकर उन्हें हालात से अवगत करवाया। उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द अधिकारियों की टीम रोहतक आएगी और उचित समाधान का प्रयास किया जाएगा। बीबी बतरा ने कहा कि इस बार डीसी मनोज कुमार को भी बैठक में बुलाएंगे ताकि कोई समस्या ना पैदा हो। उन्होंने कहा कि मेरा फोकस रोहतक वासियों को हर हाल में शुद्ध पानी मुहैया करवाना है, इसके लिए वो प्रतिबद्ध है।