रोहतक में एलपीएस बोसार्ड-रोटरी क्लब ने मिलकर लगाए 137 पौधे

रोहतक। रक्षाबंधन पर एलपीएस बोसार्ड व रोटरी क्लब ऑफ रोहतक ने मिलकर वैश्य कॉलेज रोड पर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में शहर को हरा भरा करने व आक्सीजन हब बनाने की मुहिम के तहत 137 पौधे लगाये। साथ ही बहनों को दो दो पौधे भी वितरित किए गए।

मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि पौधारोपण के मुख्य अतिथि  समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, रोटरी क्लब के प्रधान राजेश कपूर, जैन समाज के लोग व क्लब के सदस्यों ने 137 पौधे लगाये। जिसमें पिलखन, इमली, पापड़ी, अमरूद, आंवला, तुलसी व जामुन के बड़े पेड़ लगाये।

समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन ने कहा कि आज वातावरण का संतुलन बिल्कुल ही बिगड़ गया है। कही पर बाढ़ आ रही है, कही तूफान आ रहे है, रोजाना भूकंप के झटके लगने लगे हैं और इसका मुख्य कारण यही है की हम पेड़ों को काटे जा रहे है और नये पेड़ नहीं लगा रहे। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिये जिससे वातवरण का संतुलन ठीक रहे। राजेश जैन ने रोहतक वासियों को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई भी दी।

रोटरी क्लब के प्रधान राजेश कपूर ने कहा कि पेड़ ही हमारे जीवन की रक्षा करते हैं पेड़ों से हमें फल, दवाईया, तेल, रिफाइंड सब कुछ मिलता है। पेड़ ही हमारे जीवन का आधार है अगर पेड़ ही नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन असंभव है इसलिये हमको यह शपथ लेनी चाहिये की हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए पेरित करे। इस अवसर पर राजनैतिक सलाहकार राजीव जैन, विजय तनेजा, सन्नी निझावन,अश्विन जैन, पियूष जैन, पवन मिश्रा, नरेश जैन,  बलजीत जैन, अनिल लोहिया, मनोज जैन बबली, नरेश जैन, बिमल जैन, अतुल दलाल, राजीव बेरीवाल, अरूण जैन, सुरेश कथूरिया, दिनेश तायल, विकास दलाल, राजन जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *