रोहतक में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के चक्कर में हुए मोबाइल के दिवाने

रोहतक। लॉकडाउन के कारण रोहतक समेत हर जगह स्कूल-कॉलेज बंद है। इससे बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई लेकिन अब यही व्यवस्था परेशानी का सबबे बनने लगी है। बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन इसलिए दिया गया ताकि वो पढ़ सके लेकिन अब उनको फोन की आदत हो गई है, ऐसी कि पढ़ाई को छोड़ बच्चे गेम, कार्टून आदि देखने में ज्यादा मजा ले रहे है।
इन हालातों को देखते हुए अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल छोटी उम्र में उनकी आंखें खराब कर रहा है। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे भी है जो मोबाइल का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए करते है लेकिन इनकी संख्या कम है।
रोहतक की बात ने इस मसले पर कुछ लोगों से बात की। जहां अभिभावकों ने बच्चों की इस आदत पर चिंता जाहिर की। वहीं बच्चों ने कहा कि उन्हें इस व्यवस्था में काफी मजा आ रहा है। एक मां ने कहा कि बच्चों को कई बार कहा है कि वो फोन से पढ़ाई करे लेकिन बीच-बीच में वो गेम खेलना शुर कर देते है। शहर के एक स्कूल की टीचर ने बताया कि अभिभावक लगातार इस तरह की शिकायत कर रहे है लेकिन हालात को देखते हुए हल समझ नहीं आ रहा। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब स्कूल-कॉलेज खुलते है और बच्चे फोन को छोड़ पढ़ाई शुरू करते है।