रोहतक में एक राखी पौधे वाली…

रोहतक। आज रक्षाबंधन पर जहां बहनों ने भाईयों के हाथ में सुरक्षा की ढोर बांधी तो वहीं एक राखी पौधे वाली भी मनाई गई। हम बात कर रहे है जनकल्याण पौधारोपण धर्मार्थ ट्रस्ट की। जिन्होंने नई पहल करते हुए रक्षाबंधन के मौके पर पौधे लगाए।

ट्रस्ट के संस्थापक शिव जी ने बताया कि उन्होंने बड़े शिव मंदिर पार्क में, झज्जर बाईपास और सुनारिया बाईपास के बीच त्रिवेणी लगाई। शिव जी ने कहा कि सभी धागे वाली राखी बनाते है लेकिन इस बार के रक्षाबंधन को ट्रस्ट ने खास बनाने का फैसला लिया था जिसपर अमल करते हुए पौधे लगाए गए। इस दौरान राजेश पंचाल, संजय दीपक, कौशल्या, उषा, निरंजन नितिन मौजूद रहे।