बदल रहा रोहतक, बिजनेस सेंटर बनने की ओर…

रोहतक। हरियाणा का रोहतक जो कभी सिर्फ राजनीतिक रूप से सुर्खियों में रहता था, आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। एजुकेशन हब होने के साथ-साथ आज रोहतक बिजनेस सेंटर भी बनता जा रहा है। दिल्ली से पास होने का कारण रोहतक को भी काफी लाभ पहुंचा है।
‘बदल रहा है रोहतक’ कहना गलत नहीं होगा क्योंकि रोहतक में पिछले कुछ सालों में बेहतरीन काम हुए है जिसमें सनसिटी टाउनशिप का नाम शामिल करना बहुत जरूरी हो जाता है। उत्तर भारत में हाई स्ट्रीट मार्किट का कॉन्सेप्ट आपको कम ही जगह देखने को मिलेगा, जो अब रोहतक में दिखने लगा है। सनसिटी टाउनशिप (सेक्टर 3,4 व 34 और 35) इसका एक बड़ा उदाहरण है।
इसके अलावा, रोहतक में एलिवेटेड रोड बनना हो, या फिर जल्द बनने जा रहे देश के पहले रेलवे एलिवेटेड ट्रैक की बात हो। रोहतक नई दिशा की और चल पड़ा है। यहां के होटल व रेस्टोरेंट क्षेत्र ने पिछले कुछ साल में काफी विकास किया है। सनसिटी टाउनशिप में अगस्ता इंटरनेशनल स्कूल की बात हो या फिर स्कोलर रोजरी स्कूल की। आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पतालों की बात करे तो पोशिट्रॉन अस्पताल का नाम हम कैसे भूल सकते है। 21वीं सदी बदलते दौर की है, इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस सनसिटी टाउनशिप स्थित अगस्ता इंटरनेशनल स्कूल व स्कोलर रोज़री को एक बार लोगों को जरूर देखना चाहिए, अपने बच्चों के बहेतर भविष्य को देखते हुए। ऐसा कहा जाए कि आज रोहतक हर एक क्षेत्र में बेहतर कर रहा है तो गलत नहीं होगा।