रोहतक वाले बढ़ाए इम्युनिटी, कोरोना से बचना बदलते मौसम में अधिक जरूरी

रोहतक। जिले में कोरोना का कहर अभी भी पूरा खत्म नहीं हुआ है। लगातार सामने आ रहे मामले ये बताने के लिए काफी है कि खतरा टला नहीं है। इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। ये कहना है हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित छोटूराम हस्पताल के डॉक्टर सुवृत जैन का।
डॉ जैन ने कहा कि कोरोना की अभी वैक्सीन नहीं बनी है। ऐसे में हमें मास्क का उपयोग जरूर करना है। साथ ही कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी बेहतर होना बेहद जरूरी है। चूंकि मौसम बदल रहा है, ऐसे में हम सभी को अधिक ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से ज्यादा बचने की उनको जरूरत है जो पहले से ही दूसरी बीमारियों से पीड़ित है। डॉ सुवृत जैन ने शुगर से ग्रस्त मरीजों से अपील की कि वो समय समय पर अपना चेकअप कराएं।
पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163