रोहतक के लोग खुद करे नियमों की पालना, बच जाएंगे कोरोना से..

रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। सभी जिलावासी इन हिदायतों का स्वेच्छा से पालन करें ताकि कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और इस वायरस की चेन को तोड़ा जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा बार-बार अपने हाथों को हैंड सेनेटाईजर व साबुन से धोएं। तंग बाजारों व भीड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें तथा एक दूसरे से लगभग 6 फुट की दूरी बनाकर रखें ताकि इस वायरस के संक्रमण से बच सकें। केवल आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चें आवश्यक वस्तुओं तथा स्वास्थ्य उदेश्यों एवं स्वास्थ्य कार्यो को छोडक़र घर से बाहर न जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर खुले में थूकना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा इसकी उल्लंघना करने वालों पर 500 रूपए जुर्माना लगाया जाता है। सरकार द्वारा कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को रोकने हेतू सख्त कदम उठाए गए है।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सभी जिलावासी अपने मोबाईल फोन में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करें। इस एप से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों या संक्रमण के जोखिम वाले व्यक्तियों की तुरंत पहचान करने में मदद मिलती है। इस प्रकार यह लोगों और समुदाय की सुरक्षा के कवच के रूप में काम कर रहा है। घर से बाहर जाते समय हैंड सेनेटाईजर साथ रखें तथा मास्क का प्रयोग करें। बाजार मेंं खरीददारी से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन अथवा हैंड सेनिटाइजर से साफ करें। अपने और अन्य खरीददारों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ऐसे उत्पादों को स्पर्श न करें जिन्हें आपको खरीदना नहीं है। दुकान से बाहर निकलने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइजर करें, सब्जियों और फलों को धोयें। जब भीड़ कम हो तब ही खरीददारी करें। खरीददारी करते समय अपना मुहं व नाक न छुएं। इस प्रकार की सावधानियां रख कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *