रोहतक के साइकिलिस्ट पर्यावरण संदेश देने…

आज रोहतक से तीन साइकिलिस्ट अधिवक्ता संजीव भारद्वाज, अमरेन्द्र कुमार व मुकेश कुमार सुबह 6 बजे पर्यावरण सन्देश के लिए निकले अधिवक्ता संजीव भारद्वाज व अमरेन्द्र कुमार गोहाना तक गए वहीं साइकिलिस्ट लोकेश प्रजापत मुकेश कुमार के साथ आगे पर्यावरण संरक्षण प्रेमी अरूण मलिक और देवेंद्र सूरा ‘अपणा जंक्शन’ की पूरी टीम से मिलने के लिए गए जहां साइकिल चलाओ प्रदूषण भगाओ अभियान के साथ साथ देवेंद्र सूरा जी से भी मिले जो अभी तक 4 लाख से अधिक पेड़ लगवा चुके है । उन से मुलाकात के दौरन जाना की अभी तक किस प्रकार वो लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो 21 मार्च को गांव भट्टगांव में 10 वा ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं जो समाज को बचाने में सहायक होगा । उन्होने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होगे जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके। आज प्रदूषण नियंत्रण करना एक भयंकर रोग बन चुका है इसे हम सब मिलकर ही इसे दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर आनंद गॉड, दिनेश , मोहित , वागीश , कर्ण, महेश व अन्य साथी भी मौजूद रहे। आज 135 किलोमिटर की साईकिल यात्रा कर लोगो को सन्देश पहुंचाने का कार्य किया ।