रोहतक में अब यहां मिले कोरोना संक्रमित….

रोहतक। जिलाधीश आर एस वर्मा ने स्थानीय वार्ड संख्या 14 स्थित जवाहर नगर, पटेल नगर एवं गांधी नगर, वार्ड संख्या 15 स्थित डीएलएफ कालोनी, स्थानीय किशनपुरा, सलारा मोहल्ला, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी तथा भगत सिंह कॉलोनी, सांपला कस्बा, कलानौर कस्बा, गढ़ी सांपला, काहनौर व मकडौली कलां गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन में संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, टैस्टिंग, कवारंटाइन, आइसोलेशन व सामाजिक दूरी व जनस्वास्थ्य के सभी उपायों को प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकें। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में स्थित हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। इन स्वास्थ्य टीमों को सभी निजी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगेे तथा यह टीमें प्रत्येक घर के प्रवेश द्वार, दरवाजों की कुंडियों आदि को पूरी तरह सेनिटाइज करेंगी।