रोहतक का युवक गिरफ्तार, 500 महिलाओं को कर चुका अश्लील वीडियो कॉल

रोहतक। हरियाणा के रोहतक का एक युवक गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में है। खबर है कि कलानौर निवासी दीपक ने करीब 500 महिलाओं को अश्लील वीडियो कॉल किए है। एक महिला की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने दीपक को काबू किया है।

गाजियाबाद के सीओ सिटी अभय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई काे बताया कि कई दिनों से ऐसी शिकायत मिल रही थी कि एक नंबर से कई महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। पोर्न वीडियो भेजने के बाद वीडियो काॅल करके बात करने की कोशिश भी हो रही है। पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद से भी नंबर को ट्रैस करने की कोशिश में थी। जांच में पता चला कि यह नंबर हरियाणा का है। इसके बाद हरियाणा के रोहतक से युवक को इसी शक में गिरफ्तार किया गया। उसने अब तक कई राज्यों में 500 से ज्यादा महिलाओं को मैसेज भेजकर वीडियो कॉल किया और सेक्स करने को कहा। कई महिलाओं को अश्लील फोटो भी भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *