रोहतक में 15 अगस्त को भव्य कार्यक्रम लेकिन….

रोहतक। उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी पूर्ण तैयारियां समय पर पूरी की जाये। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सामाजिक दूरी के नियम, मास्क लगाना एवं हैंड सेनिटाइजर का पूरा ध्यान रखा जाये।
उपायुक्त आर एस वर्मा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा हेतू आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय सैक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में किया जायेगा। कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू इस समारोह में कुछ बदलाव किये जायेंगे ताकि ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सुबह 09 बजे शुरू होगा। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समारोह स्थल को ठीक करवाये ताकि भव्य आयोजन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत परेड निरीक्षण, भव्य मार्च पास्ट, सामूहिक पीटी शॉ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पारितोषिक वितरण होगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक पीटी शॉ में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लगभग 250 बच्चों भाग लेंगे। परेड में पुलिस की टुकडिय़ो के साथ एनसीसी की सीनियर विंग, प्रजातंत्र के प्रहरी, स्काउट आदि की टुकडिय़ां भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोविड-19 के कारण कटौती करते हुए केवल दो या तीन कार्यक्रम ही चयनित किये जाये, जो देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम हों। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए उपमंडलाधीश, नगराधीश, जिला शिक्षा अधिकारी आदि की टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं होर्टिकल्चर द्वारा समारोह स्थल पर सजावट के प्रबंध किये जाये।
उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के प्रवेश द्वार पर समारोह में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैंनिंग के भी प्रबंध किये जाये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अलावा उपमंडल स्तर पर महम व सांपला तथा उपतहसील स्तर पर कलानौर एवं लाखनमाजरा में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण की जाये तथा इन आयोजनों के दौरान सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि पारतोषिक वितरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले महानुभावों तथा कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाएं आदि को प्रशंसा पत्र वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक की भी सफाई व सजावट की जाये।