रोहतक में जमीन के दाम उछाल पर, लॉकडाउन से भी नहीं पड़ा असर

रोहतक। यूं तो लॉकडाउन के कारण लगभग हर व्यापार पर धक्का लगा है लेकिन प्रॉपर्टी का काम करने वालों के चेहरों पर मुस्कान पहले जैसी ही दिख रही है। बल्कि लॉकडाउन के बाद उनकी खुशी बढ़ ही गई है।
लॉकडाउन के बाद रोहतक में जमीन के दामों में काफी उछाल आया है। इसके पीछे कई कारण बताए जाते है। प्रॉपर्टी का काम करने वाले तिलक नगर निवासी प्रवीण ने बताया कि कोरोना के दौरान जरूर काम ठप हो गया था, लेकिन जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ सब सही हो गया है।
उन्होंने कहा कि जो प्लाट लिए हुए थे, वो तुरंत निकल गए। अब लोग लगातार आ रहे है और अपना पैसा जमीन पर लगाना चाहते है ताकि आगे चलकर मुनाफा कमाया जा सके। प्रवीण ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जमीन के रेट भी बढ़े है। चूंकि डिमांड ज्यादा है इसलिए धड़ाधड़ काम हो रहा है।
वहीं विजय नगर निवासी शिव जो पिछले 15 सालों से प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम कर रहे है, उन्होंने कहा कि काम में काफी उछाल है। लोग घर खरीदना चाहते है और हम बेचना। कई लोग तो खरीद कर उसे बेचना भी निकाल रहे है तो कई खरीद कर छोड़ रहे है ताकि बाद में भारी मुनाफा कमाया जा सके। जानकार बताते है कि सनसिटी 35-36 में भी जमीन के रेट बढ़ गए है और फिर भी लोग घर खरीदने को तैयार है। हालांकि सभी ने अवैध कॉलोनियों में प्लाट, घर ना खरीदाने की अपील की।