रोहतक में बढ़ रही समस्याओं को लेकर डीसी से मिले व्यापारी

रोहतक। शहर में बढ़ रही समस्याओं को लेकर आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के रोहतक प्रधान राकेश गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त मनोज वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान शहरी प्रधान राकेश गर्ग ने उपायुक्त से विभिन्न शहरी मुद्दे जैसे कोरोना की बिगड़ती स्थिति अतिक्रमण और शहर में चारों तरफ लग रहे जाम जैसी स्थितियों पर चर्चा की। सभी ने उपायुक्त मनोज कुमार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
उपायुक्त ने भी नवनियुक्त शहरी प्रधान राकेश गर्ग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे शहर की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी वर्ग और उनके नुमाइंदों को साथ लेकर चलेंगे। इस अवसर पर पवन विरमानी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजीव अत्री प्रदेश सचिव, सुंदर सैन प्रधान डीएलएफ चौक, चरणजीत शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, विशाल सत्याल सचिव मेडिसिन मार्केट एवं राजू बजाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।