रोहतक वाले पटाखे ना जलाए, प्रदूषण के हो सकते है घातक परिणाम – राजेश जैन

रोहतक। एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राजेश जैन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के साथ हर त्यौहारों पर खुशियां बांटता है, लेकिन सबसे ज्यादा सुख का अनुभव तब होता है, जब वह किसी गरीब, अहसाय व जरूरतमंद के साथ त्यौहार बनाता है। उन्होंने कहा कि हर साधन सम्पन्न व्यक्ति को हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और यहीं सबसे बड़ा धर्म है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सेक्टर एक स्थित आवास पर माता धनपति चैरिटेबल ट्रस्ट, अभिनव टोली, गांधी स्कूल व वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 825 छात्र-छात्राओं को दीपावली महोत्सव के अवसर पर मिठाई एवं खाद्य साम्रगी और दीपक वितरित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हर त्यौहार सबके साथ मिलकर मनाने चाहिए। साथ ही राजेश जैन ने कहा अक्सर देखने में आता है कि दीपावली पर लाखों करोड़ रूपये बम पटाखों पर खर्च किए जाते है, जिससे केवल ध्वनि व वायु प्रदूषण फैलता है, अगर हम बम पटाखों पर होने वाले खर्च से किसी गरीब व जरूरतमंद लोगो की मदद करें, तो इससे बड़ा मन की शांति के लिए कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, उसके घातक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने लोगों से बम पटाखे न जलाने का भी आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग व मॉस्क लगाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बम पटाखे न चलाने की भी शपथ ली। इस अवसर पर अमेरिका से पहुंची समाजसेवी मनीषा अग्रवाल ने भी एलपीएस बोसार्ड द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की जमकर प्रशंसा की और सामाजिक संस्थाओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सध्या जैन, स्मृद्धि जैन, स्वास्तिका जैन, शिवान्य जैन, अनाहिता गोयल, हरिप्रकाश गुप्ता, नरेश जैन, अजेश गुप्ता, सतीश भारद्वाज, जगदीश जुगनु, सुनिता, संतोष गुप्ता, नरेश कुमार, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।