पठानिया वर्ल्ड कैंपस बच्चों को पढ़ा रहा ऑनलाइन, वो भी….

रोहतक। पठानिया वर्ल्ड कैम्पस द्वारा कक्षा के.जी. के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए ऑनलाइन कला गतिविधि का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन गतिविधि में कक्षा के.जी. के 125 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ऑनलाइन (ज़ूम कक्षा में) गतिविधि में फलोरोसेंट शीट से ‘‘शार्क फिश’’ व ड्राईंग शीट से ’‘बनी खरगोश’’ आदि बनाए जिसके लिए उन्होंने पेपर फोल्डिंग व कटिंग कर उन्हें सुन्दर आकार दिया।
बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं के निर्देषन में नाक, जीभ, होठ, आंखें व पीठ के आकार की सुन्दर कटिंग कर उन्हें फेवीकोल से आपस में चिपकाकर सुन्दर शार्क फिष व बनी खरगोष बनाए। बच्चें इन्हें बनाने के लिए बहुत ही उत्सुक थे। बच्चों ने जूम कक्षा में कही बातों का अनुसरण करते हुए अपने कला कौषल को निखारा। बच्चों द्वारा किए गए कार्य से सभी अध्यापकगण तो खुष हुए ही, साथ ही अभिभावकों ने भी इसे खूब सराहा। इस जूम कक्षा का आयोजन कार्डिनेटर लक्ष्मी त्यागी की देखरेख में किया गया। इस गतिविधि में सभी अध्यापकगण ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक अंशुल पठानिया, प्रधानाचार्या वर्षा रानी पठानिया, हेड मिस्ट्रेस सुमन राठी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में होने वाली सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।