कक्षा नर्सरी व केजी के नन्हें-मुन्नों ने उच्चारित किए दोहा एवं श्लोक

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल नियमित कक्षाएं लगाने में असमर्थ हैं परन्तु पठानिया स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाईन कक्षाएं लगाकर उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं रहने दी गई है। प्रतिदिन भेजे जाने वाली ऑन लाइन वीडियो व ऑन लाइन कक्षाओं में नन्हें-मुन्ने छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के अन्तर्गत कक्षा नर्सरी के छात्रों ने दोहा व श्लोक गतिविधि में भाग लिया व उन्हें अपने-अपने ढंग से प्रस्तुत किया तथा इस गतिविधि के द्वारा हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं जीवन मूल्यों को याद किया। नन्हें बच्चों द्वारा उच्चारित किए गए दोहों एवं श्लोकों को देखकर सभी बड़े प्रसन्न हुए। इस गतिविधि में सभी अध्यापिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग रहा।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक अंशुल पठानिया, प्रधानाचार्या वर्षा रानी पठानिया, हेड मिस्ट्रेस सुमन राठी तथा कोर्डिनेटर लक्ष्मी त्यागी ने भी बच्चों द्वारा भेजे गए वीडियो देखे तथा एक संदेष के द्वारा बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनकी प्रशंसा करते हुए भविष्य में होने वाली सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सभी ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *