पानीपत: बच्चे का सड़ा गला शव मिलने पर मचा बवाल
पानीपत से दिल दहला देने वाली एक बड़ी वारदात सामने आई है। पानीपत के गांव गढ़ सरनाई में एक बच्चे का सड़ा हुआ शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच चुका है। पैर और पेट को कुत्तों ने खाकर बुरी स्थिति बना डाली थी। बच्चे की पहचान सौरभ नागपाल के रुप में हुई है जो 8वी क्लास का छात्र है। बदबू जब पूरे गांव में फैलने लगी तो जाचपड़ताल के दौरान इसका खुलासा हुआ। आपको बता दें, सौरभ 1 अक्टूबर को लापता हो गया था, और अब सड़ी गली अवस्था में शव मिला।
इसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूछताछ के दौरान पता लगा है कि गांव के ही एक 14 साल के बच्चे ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी फिर शव को गन्ने के खेत में फेंक डाला। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन पुलिस ने आरोपी के घर पर कड़ा पहरा लगा दिया है। अब इस मामले में आगे पुलिस क्या कदम उठाती है…यह देखना बाकि रहेगा।