रोहतक में हुई साइकिलिंग प्रतियोगिता, बच्चे-बड़े-बुजुर्ग ने मिलकर लिया भाग

रोहतक। रोड राइडर्स साइकलिंग क्लब द्वारा शहीदों की याद में एक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें बच्चें, बड़े, महिलाएं एवम वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन किंग्स कॉलेज इंडिया एवम एमडीएन पब्लिक स्कूल के सहयोग से किया गया। विपुल ने बताया कि सुबह 5 बजे डी-पार्क से हरी झंडी दिखा अलग अलग श्रेणी के प्रतिभागियों को रवाना किया गया।

बच्चों की अलग अलग श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने 10 किलोमीटर की रेस की एवम पुरुष, महिलाओं एवम वरिष्ठ नागरिकों ने 24 किलोमीटर की रेस की। रेस डी-पार्क से शुरू होकर अलग-अलग चौक चौराहों से होती हुई किंग्स कॉलेज में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहतक विधानसभा से आईएनएलडी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके पुनीत मायना एवम ए न्यू होप ट्रस्ट की अध्यक्षा नीरज शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर आयोजकों ने विशिष्ट अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया। विपुल शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में से वरिष्ठ नागरिकों में जितेंद्र सिंधवानी एवम संत लाल हंस विजेता रहे। पुरुषों में ऋतिक कौशिक प्रथम, राहुल कौशिक दूसरे एवम तरुण वधवा तीसरे स्थान पर आकर विजेता बने। महिलाओं में डॉ अर्पण भांबरी प्रथम, सोनिया बब्बर दूसरे एवम डॉ संगीता सिवाच तीसरे स्थान पर आकर विजेता बनी। बच्चों में 13-15 आयु वर्ग में अर्जुन गहलावत पहले, प्रशान्त गुप्ता दूसरे एवम मोहित मेहता तीसरे स्थान पर आकर विजेता बने। बच्चों में 11-12 आयु वर्ग में रुद्राक्ष चहल प्रथम, जय दौलता दूसरे एवम सभ्य भांबरी तीसरे स्थान पर आकर विजेता बने। बच्चों में 8-9 आयु वर्ग में रामायणा भांबरी प्रथम, कृष्व गोयल दूसरे एवम तीसरे स्थान पर आकर विजेता बने। इस अवसर पर आयोजकों ने विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके पश्चात आयोजकों ने किंग्स कॉलेज इंडिया के डिप्टी हेडमास्टर सुरजीत राणा एवम एमडीएन पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर डॉ ललिता को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजकों ने सभी वालंटियर्स को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उस अवसर पर क्लब के फाउंडर मेंबर्स में से सीमा नैन, मुकेश रानी, मनवीर राणा एवम मिलन मल्होत्रा मौजूद रहे।
