हरियाणा में 300 महिलाओं की अश्लील फोटो बेधड़क वायरल

हरियाणा में 300 महिलाओं की फेक इंस्टाग्राम आइडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। मामला गुरुग्राम का है, फिलहाल आरोपी आकाश को गुरुग्राम के पालम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। भले ही यह गुरूग्राम की घटना हो लेकिन हम सब को जो भी यह वीडियो देख रहे हैं…आपको सावधान होने की जरूरत है। गौर करने वाली बात तो यह है कि इस केस में आरोपी मात्र 20 वर्ष का है। पहले वह एडिटिंग करके महिलाओं की फोटो को अश्लील बना देता था, फिर उन्ही महिलाओं की फेक आईडी बनाकर सारी फोटो पोस्ट कर देता था। पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि इन फेक आईडी से वह न ही महिलाओं से चैट करता था, न ही पैसे वसूलता था उसने ऐसा सिर्फ महिलाओं को परेशान करने के लिए किया।

दरअसल 27 अगस्त को एक महिला ने साइबर थाना में शिकायत दी थी कि किसी ने उनकी बहन की फोटो एडिट करके अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी में पोस्ट कर दी है। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसमे अब जाकर सफलता मिली है।

सोचने वाली बात है कि हमारे समाज में यंग जेनेरेशन के बच्चे ही ऐसे गलत काम कर रहे हैं। जहां महज 20 वर्ष का आकाश महिलाओं की अश्लील फोटो बनाने के बारे में सोच सकता है। हमारे आसपास न जाने कितने आकाश ऐसा काम कर रहे हो, कोई नहीं  जानता, जरूरत है सही समय पर सावधान हो जाने की और अगर कभी आपके साथ ऐसा हो भी जाए तो साइबर क्राइम ब्रान्च में शिकायत जरूर दर्ज करवाएं। सावधान रहें, आपना और अपनों का भी उतना ही ख्याल रखें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *