रोहतक में लॉकडाउन ने बढ़ाया लोगों में मोटापा – डॉ जैन

रोहतक। लॉकडाउन के कारण लोगों की लाइफस्टाइल में काफी अंतर आ गया है। जहां कुछ लोग पहले के मुकाबले फिट हुए है, वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्होंने लॉकाडाउन के दौरान घर में रहकर खाना तो खाया पर एक्सरसाइज नहीं की। इससे मोटापा उनमें बढ़ा है। ये कहना है छोटूराम अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन का।
डायबिटीज, थायराइड, हार्मोन आदि समस्याओं के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन के अनुसार, मोटापा वैसे तो किसी में भी हो सकता है। सारा खेल हार्मोन का होता है। कई बार इंसान कम भी खाता है तो भी मोटापा आ जाता है। इसलिए खुद के बारे में बुरा ना सोचे, बस सही जगह से अपना इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व बाद में भी उनके पास कई ऐसे मामले आए जिसमें लोग घर बैठने के कारण पहले के मुकाबले मोटे हुए। उन्हें उचित परामर्श दिया गया, जिससे कई की जिंदगी में अब बदलाव आ रहा है।
डॉ सुवृत जैन ने बताया कि योग, एक्सरसाइज के अलावा सही इलाज भी बेहद जरूरी है। छोटूराम हस्पताल में आधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों को इलाज होता है। किसी को मोटापा आदि समस्या के लक्ष्ण दिख रहे है तो एक बार उन्हें जरूर विजिट करें। समय पर इलाज से बड़ी से बड़ी बीमारी को हराया जा सकता है।
पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163
