समाजसेवी नवीन जैन ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में बाटे हेलमेट-मास्क

रोहतक। मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट साघी द्वारा नया बस अड्डा परिसर में नवीन जैन पूर्व प्रधान वैश्य शिक्षण संस्थान के जन्मदिवस पर 174 वें रक्तदान व 16वां स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में नवीन जैन व महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी परमानंद महाराज और जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बिरला ने शिरकत की। नवीन जैन ने कहा कि जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना नवनीत की सलाह पर किया गया और यह बहुत ही अच्छा जन्मदिन मनाने का बहुत अच्छा उपाय है। इस मौके पर नवीन जैन की तरफ से सड़क सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट तथा कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कपड़े वाले दोहरी सतह के मास्क वितरित किए गए।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एएसआई रामवीर सांगवान ने कहा कि रक्त दाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान करना बहुत ही अच्छा निर्णय है यह कार्य ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाला वाकई में काबिले तारीफ है।
इस शिविर मे 245 लोगों का पंजीकरण हुआ और स्टाफ कम होने के कारण 109 का रक्तदान हुआ। बस अड्डे पर लगे इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता हरियाणा रोडवेज रोहतक के महाप्रबंधक जोगिंदर सिंह रावल ने की। रोडवेज कर्मचारियों का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि रुप में पधारे सुभाष गुप्ता, समाजसेवी इंद्रजीत नांदल, सत्यजीत नांदल और नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नेहरू युवा केंद्र की वॉलिंटियर अलीशा खासा के द्वारा किया गया। इस मौके पर विशेष रुप से शामिल हुए चंचल नांदल व गौ रक्षा सेवा दल के जिला प्रधान अंकित हुड्डा ने संयुक्त रूप से बयान दिया कि नियमित रूप से 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर की 90% बीमारियां खत्म होती है। एम टी एफ सी संस्था की तरफ से ज्योति व मुस्कान ने प्रमाण पत्र वितरण और हेलमेट वितरण में सहयोग दिया। नेहरू युवा केंद्र केंद्र की तरफ से उपस्थित वॉलिंटियर सचिन बागड़ी बखेता, देवेंद्र ओल्ह्यान, परमजीत सुंडाना, वह दफ्तर सहायक प्रवीण लांबा उपस्थित रहे।
जिला रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। पीजीआई की तरफ से डॉक्टर अंकू अलीशा ने टीम का नेतृत्व किया।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा और संस्थापक तस्वीर हुड्डा ने संयुक्त रूप से बयान दिया कि ट्रस्ट अभी तक 174 रक्तदान शिविर लगाकर 16 हजार के करीब यूनिट रक्त पी जी आई को भेज चुका है। ट्रस्ट द्वारा बहुत से स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, दंत चिकित्सा शिविर लगाकर समाज के लिए हमेशा सक्रिय होकर कार्य करता रहा है। और भविष्य में भी ऐसे ही समाज हित में अग्रसर हो कर कार्य करते रहेंगे।