जॉन वेस्ले कॉन्वेंट के छात्रों ने जे.ई.ई मेंनस में लहराया अपना परचम

रोहतक। गोहाना रोड स्थित जॉन वेस्ले कॉन्वेंट की छात्रा तमन्ना व छात्र शुभम दहिया ने जे.ई.ई मेन्स परीक्षा में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हुए जे ई ई एडवांस में बैठने के लिए योग्यता हासिल की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ममता मलिक ने बच्चों की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चों की लगातार मेहनत का नतीजा है। अध्यापकों की समय रहते दी गई तालीन व दिशा निर्देशों के साथ-साथ विद्यालय में पढ़ाई के माहौल की भूमिका भी अहम है । उन्होंने अभिभावकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की ।