जॉन वैस्ले काॅन्वेंट की छात्रा ने जीता अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार

रोहतक। गोहाना रोड स्थित जॉन वैस्ले काॅन्वेंट की 12वीं कक्षा की छात्रा ‘श्रीया ओबरॉय’ ने ऑनलाइन ‘शिफ्ट टू ग्रीन’ नामक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही ‘डिस्टिंग्विश्ड यूथ सस्टेनेबिलिटी अवार्ड’ के लिए भी चुनी गईं। अपनी इस अनूठी कला के माध्यम से छात्रा ने लोगों में प्रकृति को बचाने और सुरक्षित रखने का संदेश दिया। श्रीया की इस विजय पर प्राचार्या ममता मलिक ने बधाई देते हुए कहा कि संपूर्ण जॉन वैस्ले परिवार उसकी इस जीत पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसकी काल्पनिक शक्ति दूसरों से भिन्न है। काम के प्रति उसकी लगन ,मेहनत और व्यक्तित्व में दूसरों के प्रति सहानुभूति का समायोजन आदि गुण उसे इस ऊंचे मुकाम तक ले जाने में मददगार रहे हैं। उसकी यह सफलता बाकी बच्चों के लिए भी प्रेरणा का एक ज़रिया है। उसकी इस प्राप्ति ने जॉन वैस्ले काॅन्वेंट के सितारों में एक सितारा और जोड़ दिया है।