जॉन वेस्ले कॉन्वेंट में शिक्षक वंदन व छात्र अभिनंदन का हुआ कार्यक्रम

रोहतक। गोहाना रोड़ स्थित जॉन वेस्ले कॉन्वेंट की जूनियर विंग शाइनिंग स्टार्स में भारत विकास परिषद द्वारा गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, आनंद कुमार गर्ग, कुमारी आस्था, लोकेश जैन व विक्रांत भारत विकास परिषद की तरफ से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम से हुई व अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्या ममता मालिक ने पुष्पों द्वारा किया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मूल उद्देश्य बच्चों में अपने शिक्षकों के लिए सम्मान व आदर की भावना जगाना व शिक्षकविदों के कठोर परिश्रम समर्पण व अच्छे परिणाम लाने में अपना विशेष योगदान देने हेतु सम्मान प्रदान करना है।
इस आयोजन में भारत विकास परिषद द्वारा प्राचार्या ममता मालिक, अध्यापिकाएं, रीतू मदान, किरण चावला, रेखा, सीमा दुआ व गैरशिक्षक श्रेणी में मोनिका आहूजा का सम्मान किया गया। विद्यालय प्राचार्या ममता मालिक ने बताया की इस वर्ष हमारे विद्यालय से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा बारहवीं के 53 छात्रों में से 16 छात्रों ने तथा कक्षा दसवीं के 78 छात्रों में से 14 छात्रों ने 95% व 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में अभिनंदित छात्रों में कक्षा बारहवीं में से हर्षिता 98%, निशु 95.25%, मुस्कान 95.25%, निष्ठा 95% रवीना 95% व रिया 95 % तथा कक्षा दसवीं में से शिवांक 97% आस्था 96.4% कीर्ति 96.2% आकाश 96% व राघव 95.4% को अभिनंदित किया गया।

उन्होंने इस सम्मान के लिए शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया और छात्रों की इस सफलता में जहाँ छात्र अपने खुद के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे वहीँ शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी भूमिका अहम रही। उन्होंने अपने विद्यालय के छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी व बताया कि आने वाले सत्रों में वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
इसके साथ साथ उन्होंने शिक्षकों से आने वाले समय में भी अपने कार्य के प्रति इसी प्रकार प्रतिबद्ध रहने की उम्मीद जताई व सबके सम्मान पर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर सुरेंदर मालिक ने सभी छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर अशोक कुमार ने सभी को अपनी राष्ट्रीय संस्कृति व परंपरा को बनाये रखने के लिए अथवा नैतिक मूल्यों के पालन हेतु शपथ दिला। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।