कोरोना काल में जॉन वेस्ले कॉन्वेन्ट ने मनाया नए अंदाज में शिक्षक दिवस

रोहतक। हर वर्ष की तरह इस बार भी गोहाना रोड़ स्थित जॉन वेस्ले कॉन्वेन्ट ने शिक्षक दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया। विद्यार्थियों ने अपने सभी अध्यापकों के लिए अपनी कला व रचनात्मकता का परिचय देते हुए व अपनी भावनाओं को पेश करते हुए विशिज़ ट्री बनाए। विद्यार्थियों ने भांति-भांति के वीडियो भेज कर अपने टीचर्स का आभार व्यक्त किया। कुछ बच्चों ने नृत्य करके व गाकर वीडियो भेजे जिन्होंने अध्यापकों का मनमोह कर उन्हें गद-गद कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ममता मलिक ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं। माता-पिता बच्चों को जन्म जरूर देते हैं। लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य की ओर ले जाते हैं। एक अच्छा शिक्षक हमेशा शिक्षा के द्वारा ही समाज के निर्माण में विश्वास रखता है व बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत होता है। इसके अतिरिक्त अपने दृश्टिकोण से बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाकर विश्व को एक विशेष सुंदरता प्रदान करता हैं।
उन्होंने कहा कि इस पैंडमिक के समय सभी अध्यापकों का षिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा व उन्होंने अपनी जिम्मेवारी को बखूभी निभाया। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया व उन्हें हमेशा प्रभुल्लित मनोभाव से जीने के लिए प्रोत्साहित किया।