‘जॉन वैस्ले काॅन्वेंट के छात्रों ने किया रामलीला का नाट्य मंचन’

गोहाना रोड स्थित जॉन वैस्ले कॉन्वेंट के छात्रों ने दशहरे के इस पावन पर्व पर अपनी खुशी का इज़हार रामलीला का नाट्य मंचन करके किया। छात्रों ने बुराई पर अच्छाई के इस पावन पर्व के अवसर पर अपने अभिनय के द्वारा पात्रों को बखूबी निभाया ।विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण, सीता, शत्रुघ्न, भरत , रावण , कुंभकरण, सुग्रीव , बाली, नल, नील, जटायु ,राजा दशरथ,माता कौशल्या, कैकेई ,सुमित्रा आदि विभिन्न पात्रों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। इन पात्रों में सजीवता लाने के लिए अभिनय करने वाले विद्यार्थियों में तान्या ,ओमांशु,क्रिश,दीया, क्रिश, जन्नत, हिमांशु, ईशान, वंश,खुशी, यश,तनिष्का,मृदुल,अमन,महक,उद्धव  आदि ने अपनी कड़ी मेहनत का परिचय दिया  तथा रामायण की सीख त्याग भावना,कुसंगति त्याग,भक्ति में शक्ति  तथा बुराई से डर आदि का  अनुसरण करने का  संदेश दिया। खुशी के पर्व की इस पावन बेला में विद्यालय प्राचार्या ममता मलिक ने विजय पर्व ‘दशहरा’ की सभी को बधाई देते हुए कहा कि त्योहार हमारे जीवन में नवीनता तथा उत्साह भरते हैं। उन्होंने बच्चों तथा खासकर अभिभावकों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना विश्वास हम पर दिखाया और बच्चों को इस मंचन के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम के द्वारा स्थापित किए गए सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए,उनके द्वारा स्थापित आदर्शों का अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए और अंत में उन्होंने सभी के लिए मिलजुल कर खुशियाॅ॑ बाॅ॑टने और त्यौहार मनाते रहने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *