रोहतक से मनाली जाना है, होटल, घूमना, खर्चा सारी जानकारी मिलेगी यहां..

रोहतक। यूं तो रोहतक के कई लोग मनाली गए होंगे लेकिन जो लोग नहीं गए है, उनके लिए ये खबर हमने लिखी है ताकि वो मनाली जाने से पहले सारी जानकारी वहां की प्राप्त कर लें और उनका घूमना मजेदार व कम खर्चीला हो जाए।
सबसे पहले तो मनाली जाने के कई तरीके है, अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो बात ही खत्म। लेकिन बस में जाना है तो आज के माहौल में दिल्ली से आप मनाली की बस ले सकते है जो आपको करीब 14 घंटे में मनाली पहुंचाएगी ( रेट 500 से 1500 रूपए तक)। कैब की बात करे तो, इसका रेट अलग अलग है, मोटा मोटा मानकर चलिए 16 हजार रूपए आपके रोहतक से मनाली के, (वहां घूमने के भी) कैब से लग जाएंगे। इसके अलावा आप दिल्ली से हवाई जाहज के जरिए भी जा सकते है, मनाली से करीब 55 किलोमीटर दूर एक एयरपोर्ट है, वहां उतर आप कैब या बस के जरिए मनाली पहुंच सकते है।

होटल –
मनाली में होटल आपको 700 रूपए से 2 हजार रूपए तक अच्छा मिल जाएगा। कमरे में हीटर मिलेगा या नहीं ये पहले पता कर लें। 20 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक भयंकर भीड़ मनाली में रहती है, ऐसे में पहले ही होटल बुक कर लें वरना वहां जाकर होटल मिलना बहुत मुश्किल है।
खास बात ये है कि आजकल होटल BUFFET सिस्टम दे रहे है, जिसमें आप काफी वेरायटी का खाना खा सकते है। इसके पैसे रूम के साथ जोड़ दिए जाते है। जैसे हम रूके थे Hotel Pashmina में जहां का View भी बढ़िया था और रेट भी ठीक-ठाक। वहां की सर्विस भी अच्छी थी और खाना भी स्वादिष्ट। एक बात और जरूरी, मनाली में 24*7 शायद ही आपको किसी होटल में खाना मिले तो समय पर खाना खा लें।

घूमना –

पहले दिन आप मनाली में घूम सकते है –
Hadimba Devi Temple
Manu Temple
Van Vihar
Club House
Mall Road
Buddhist Monastery

ये सभी जगह एक ही दिन में आराम से कवर हो जाएगी, सारी जगह आसपास ही है। आप सबसे पहले Hadimba Devi Temple जाए और फिर वहां से लौटते हुए सब देख लें। वन विहार में 50 रूपए प्रति व्यक्ति टिकट है और क्लब हाउस में 25 रूपए प्रति व्यक्ति। इसके अलावा बाकी सब जगह फ्री है।

दूसरा दिन –
दूसरे दिन आप Sollang Valley जा सकते है। अगर रोहतांग या अटल टनल देखना है तो वहां 3 बजे से पहले पहुंचे। उसके बाद वहां जाने नहीं दिया जाता। सोलंग वैली की बात करे तो यहां आप कई चीजें कर सकते है।

Paragliding – 3200rs Long, 1000 rs for short per person
Skiing – 200 to 500 per person
Yak Ride – 200 per person
ATV Ride – 300 to 500 per person
Tube Ride – 100 per person
RopeWay – 650 per person

एक बात साफ कर दे, Ropeway & Paragliding को छोड़कर सभी के रेट आप पर है, आप रेट कम करा लेंगे तो सस्ता हो जाएगा वरना वो रेट ज्यादा मांगेंगे ही। इसके अलावा सोलंग वैली से आप अनजनी महादेव भी जा सकते है पैदल। दूसरे दिन आप Vashisht Temple & Hot Water Springs भी जरूर जाए, जहां गर्म पानी में आप स्नान कर सकते है।

जरूरी बातें –

-मंडी, कुल्लू आदि जगह पर Paragliding आप हजार रूपए में भी कर सकते है।
-आपको मनाली के लिए पैकेज लेने की जरूरत नहीं है, आप खुद बड़े आराम से मनाली घूम सकते है। अगर पैकेज ले तो सारी बात पहले कर ले। पैकेज में खेल खेला जाता है।
-सोलंग जाए तो पहले से गर्म कपड़े पहने अगर सर्दियों के मौसम में गए है तो। साथ ही रास्ते में कई दुकानें मिलेगी जहां snow वाले जूते आदि सामान मिलता है। अगर लें तो रेट कम करा ले, सोलंग वैली में आपको 50 रूपए में snow boot मिल जाएंगे। जो रास्ते वाली दुकानों पर 100 रूपए में मिलते है।
-आप मनाली 2 दिन में भी घूम सकते है और 3 दिन में भी, बस Depend करता है कि आप क्या-क्या कवर करना चाहते है। हमारे हिसाब से 4 दिन में सारा काम हो जाएगा।
-मनाली जाते वक्त या वहां से आते वक्त Hangoi Mata Temple, Vaishno Devi Temple के दर्शन जरूर करें। साथ ही Naggar Castle भी आप देख सकते है। अभी भी कोई सवाल बचा है तो आप रोहतक की बात को मैसेज कर जानकारी लें सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *