हरियाणा में 15 अगस्त से खुल सकते है स्कूल

पंचकूला। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद है। इससे बच्चे घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है। लेकिन अब स्कूल फिर खोलने की नई कोशिश शुरू हो गई है। खबर है कि प्रदेश सरकार 15 अगस्त के बाद स्कूल खोलने पर विचार कर सकती है। हालांकि स्कूल फिलहाल 10वीं से लेकर 12वीं तक के लिए ही खोले जाएंगे।

शिक्षा विभाग की तरफ से एक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) किया जा रहा है, जिसे सरकार को भेजा जाएगा। अगर अनुमति मिली तो स्कूल खोल दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि स्कूल में इस तरह की व्यवस्था होगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आराम से किया जा सके।

पहले के मुकाबले अब स्कूल सिर्फ 3 घंटे के लिए लगाए जाएंगे। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए एक सर्वे भी कराया है। सर्वे में 1,53,970 अभिभावक को शामिल किया गया। इनमें से 39.3 फीसदी ने कहा है कि स्कूल अगस्त में ही खोल देने चाहिए। जबकि 15 फीसदी ने सितंबर में स्कूल खोले जाने की बात कही है।

वहीं स्कूल खोलने की पुष्टि खुद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने भी की है। उनका कहना है कि 10वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोले जाने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *