चिनाई करने आए लेबर दंपत्ती ने कर दी घर में चोरी

रोहतक के कबीर कॉलोनी में मकान की चिनाई करने आए लेबर दपंत्ती घर में चोरी कर भाग गए। यह मामला कबीर कॉलोनी का है। 4 अक्टूबर को चोरी के बाद एफआईआर करवाकर मामले को संज्ञान में लिया जा चुका है। मकान मालिक तेजराम की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर दंपत्ती की खोजबीन शुरू कर दी है। लेबर दंपत्ती घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत कैश चुरा कर फरार हो चुके हैं।
मकान मालिक तेजराम ने बताया कि वह 17 सितंबर को सुखपुरा चौक से लेबर दपंत्ती को लेकर घर आया था, जो पास वाले मकान में ही रह रहे थे। 4 अक्टूबर की सुबह तेजराम की मां बिमला देवी घर वापस लौटी तो मेन गेट पर ताला टूटा मिला, जिसके बाद वे भीतर गई तो सामान बिखरा हुआ मिला । कमरे में संदूक के ताले टूटे पड़े थे, जिसमें रखे गहने गायब थे। तेजराम का कहना है कि लेबर दपंत्ती तीन जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने का लोकेट, एक चांदी की तागड़ी, व 3 हजार कैश चुरा ले गए हैं। मौके पर लेबर दंपत्ती फरार हो चुके हैं। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब देखना यह है कि अरोपियों की गिरप्तारी कब तक हो पाती है।