हरियाणा का शानदार विधायक, आप भी होंगे हैरान…

फरीदाबाद। आज की राजनीति बदल चुकी है, लोग अब नेतागिरी पैसा कमाने के लिए करने लगे है। लेकिन इस दौर में भी कुछ लोग ऐसे है जो सरकारी फायदे लेने से इंकार करने में लगे है। हम बात कर रहे है हरियाणा के एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा की। जिन्होंने अब अपना सरकारी बंगाल भी सरेंडर यानी छोड़ दिया है।

नीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ में विधायक को मिलने वाला फ्लैट सरेंडर कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को 14 जुलाई को इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी लिखा था। विधायक शर्मा ने कहा कि उन्होंने 5 फरवरी को यात्रा भत्ता नहीं लेने संबंधी पत्र भी विधानसभा अध्यक्ष को लिखा था। इससे पहले वो विधायक को मिलने वाले दोनों गनमैन भी पुलिस प्रशासन को वापस लौटा चुका है।

नीरज शर्मा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपना वेतन और एलटीसी भी 50 फीसद छोड़ दिया था ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंच सके। इन सभी कामों को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने साफ किया कि उनके हिसाब से एक जनप्रतिनिधि को कम सरकारी साधनों का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के हितों की रक्षा और क्षेत्र के लोगों की सेवा करनी चाहिए।

1 thought on “हरियाणा का शानदार विधायक, आप भी होंगे हैरान…

  1. विधायक नीरज शर्मा का यह सराहनीय कदम है। अन्य विधायकों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *