हरिओम सेवा दल ने लगाया रक्तदान शिविर, ग्रोवर-राजेश जैन हुए शामिल

हरिओम सेवा दल का 41 वां रक्तदान शिविर आज सेवादल के नवनिर्मित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर डिस्पेंसरी एवं आश्रम सेक्टर 4 एक्सटेंशन जिमखाना क्लब के पीछे आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में मंहत बाबा ईश्वर शाह महाराज कलानौर एवं जन सेवा संस्थान से मंहत डॉक्टर परमानंद का सानिध्य प्राप्त हुआ। हरिओम सेवा दल के सरपरस्त राजेश जैन एलपीएस बोसाड के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा इस सेवा कार्य में यथासंभव पहले भी सहयोग किया है और भविष्य में भी मेरे लायक जो सेवा होगी मैं तत्पर रहूंगा। इस शिविर के अध्यक्षता कर रहे जेड ग्लोबल स्कूल के एमडी चंद्र गर्ग जो पहले भी समय-समय पर सेवादल को सहयोग करते हैं ने आज भी यहां पहुंच कर अपना आर्थिक सहयोग दिया।

सेवादल के संरक्षक नवीन गुप्ता जिनका सेवादल को विशेष सहयोग रहता है ने पहुंचकर स्वम रक्तदान भी किया। रोहतक निगम के मेयर मनमोहन गोयल रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवेंद्र चहल राजकुमार मोर भी उपस्थिति रहे। आज इस रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। सभी रक्त दाताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में रमन गुलाटी ने 62वीं बार रक्तदान किया। सेवादल के संस्थापक संजय खुराना ने 72वी बार एवं संस्थापक विजय खुराना साहिल, परवीन ने भी रक्तदान किया।

सेवा दल के वरिष्ठ सदस्य ऋषि चोपड़ा की बेटी ने आज पहली बार रक्तदान किया। सेवादल के उप प्रधान हरीश दुआ के तीनों पुत्रों ने रक्त दिया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रमेश भाटिया वरिष्ठ भाजपा नेता प्रधान नगर पालिका कलानौर सुनील कत्याल महेश चुघ डॉ रवि रंगा सती भाई साई दास सेवादल से नरेश आनंद राकेश सिक्का अशोक बत्रा गुलशन खुराना माता दानों देवी ट्रस्ट से तस्वीर सिंह हुड्डा एम टीएफसी से नरेश ढल एवं उनकी टीम भी उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए सेवा दल के प्रधान डॉ अनिल शर्मा ने बताया आज के रक्तदान शिविर में हम और आप टीम का विशेष सहयोग मिला। यह रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। आज से 10 दिन पहले इसी परिसर में राजेश जैन के निर्देशन में 21 पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया गया था। इस कार्यक्रम में सेवादल के चेयरमैन मनोज बतरा महासचिव योगेश अरोड़ा भूपेश बत्रा राजीव जैन सतीश घई देवेंद्र शर्मा सनी निझावन नितिन चावला दिनेश टक्कर राजकुमार कुंरडा राजेंद्र रवि, कान्हा अनिल, कर्ण, राजेश, संदीप एवं सेवा दल की पूरी टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *