रोहतक में फिर क्रिकेट का मजा, आ गया GPL 5

रोहतक। शहर में एक बार फिर क्रिकेट की रौनक लगने वाली है। जीपीएल सीजन 5 का आगाज 22 दिसम्बर से हो रहा है। इसको लेकर रविवार को सुभाष रोड स्थित होटल क्राउन इन में जीपीएल टीम की बैठक हुई। जीपीएल के आयोजक हितेश लखिना ने बताया कि कार्यक्रम इस बार पिछली बार से ज्यादा धमाकेदार होगा। उन्होंने कहा कि 22 दिसम्बर से शुरू हो रहा जीपीएल 26 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें अधिकतम 64 टीमें हिस्सा ले सकती है। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, एलपीएस बोसार्ड के एमडी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन व महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी जी महाराज द्वारा की जाएगी। हितेश लखानी ने कहा कि 7 ओवर के मैच का रोमांच रोहतक वासी ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में ले सकते है।

पांच दिवसीय टूर्नामेंट के अंत में विजेता टीम को 49 हजार रुपए से नवाजा जाएगा, वही उपविजेता टीम को 28 हजार, 2nd रनर अप को 14 हजार रुपए, 3rd रनर अप 4900 रुपए, मैन ऑफ द सीरीज़ को 5100 रुपए दिए जाएंगे। भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर ने जीपीएल टीम को बधाई दी। हितेश ने कहा कि ये कार्यक्रम पिछले चार साल से शहर की जनता को गली क्रिकेट का मनोरंजन दे रहा है और इस साल पूरी टीम की कोशिश है कि इस साल कुछ और बेहतर किया जा सके। मैच देखने आये लोगों में से अगर कोई कैच पकड़ता है तो उन्हें 100 रुपए से पुरस्कृत किया जाता है। सबसे खास बात ये है कि रोहतक में आयोजित होने वाले जीपीएल में बाहर से भी टीमें आकर खेलती है। जो जीपीएल की लोकप्रियता बताने के लिए काफी है। इस दौरान एतबार सिंह बेनीवाल, रुचिन, वासु, कुलविंदर सिंह, अमन ग्रोवर, हरिओम, सचिन पाहवा, हरित, गौरव लखिना, सागर, मयंक हंस, पारस बावा, सन्नी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *