फ्लेवर्ड हुक्का पर लगा बैन, बार-पब वाले हो जाओ सावधान

अब हरियाणा के किसी भी पब और बार में फ्लेवर्ड हुक्का नहीं मिलेगा। प्रदेश में फ्लेवर्ड हुक्कों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है और आज से सभी पब, बार में इसे लेकर कारवाई शुरू हो चुकी है। पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने ऐलान करते हुए कहा था कि अब पब, बार, में हुक्के पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। हालांकि यह आदेश परंपरागत हुक्के पर लागू नहीं होंगे।
यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सरकार के संज्ञान में आया कि कई हुक्का बार हुक्का नरगिल में निकोटीन युक्त तंबाकू परोस रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है। और तो और इन हुक्का बारों में तंबाकू के साथ अन्य हानिकारक नशीले पदार्थ भी मिलाए जा रहे हैं जिससे सेहत को नुकसान होता है।
अब देखना यह है कि आगे यदि बार वाले इलिगल तरीके से हुक्का बेचते हुए पाए जाते है तो सरकार का उनपर क्या रूख होगा।